
महिलाओं के रुझान को देखते हुए बिग सावन क्वीन ऑनलाइन टेलेंट हंट की अंतिम तारीख बढ़ाई






बीकानेर। शहर का सबसे पहला और नंबर वन एफएम चैनल 92.7 बिगएफएम घर बैठे हमारी महिलाओं के लिए भी उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर लेकर आया है “बिग सावन क्वीन ऑनलाइन” के रूप में जिसमें गायन, नृत्य और कविता वाचन इन तीन कैटेगरी में महिलाओं के लिए कंपटीशन रखा गया है ।जिसकी अंतिम तारीख 27 अगस्त थी जो अब बढ़ाकर 31 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दी गई है । बिगएफ़एम की सेल्स हेड डिंपल तंवर ने बताया कि पिछ्ली अंतिम तारीख 27 अगस्त तक हमारे पास काफी महिलाओं ने अपने टैलेंट का वीडियो भेजा उसके बाद भी कई सारी एंट्री हमारे पास आ रही है और बहुत सारी महिलाएं अभी भी अपना ऑडिशन देना चाहती हैं साथ ही इन चार-पांच दिनों में रक्षाबंधन, तीज, चतुर्थी, पंचमी और ऊभ छठ जैसे त्यौहार होने की वजह से महिलाएं कुछ व्यस्त रहीं और अपने ऑडिशन का वीडियो भेज नहीं पाई थी तो उनकी ओर से भी ऐसा रेस्पॉन्स आ रहा था तो सारी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे पैनल ने ऑडिशन की अंतिम तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है । अब बाकी रही महिलाएं अपने ऑडिशन 31 अगस्त तक शाम 5 बजे तक भेज सकती हैं। “बिग सावन क्वीन ऑनलाइन” टैलेंट हंट का संचालन और संयोजन करने वाले आरजे रोहित ने बताया कि इसमें ऑडिशन से लेकर फिनाले तक सब कुछ ऑनलाइन प्लान किया गया है तीन कैटेगरी रखी गई है गायन, नृत्य और कविता वाचन । इसके तहत 1 मिनट का वीडियो बनाना है जिसमें अपना नाम बोलना है और अपनी प्रस्तुति देनी है और फिर वीडियो व्हाट्सएप करना है 965 427 4927 पर । ऑडिशन फ्री है और बीकानेर की कोई भी शादीशुदा महिला इसमें हिस्सा ले सकती है, कोई उम्र सीमा नहीं है । एक महिला एक ही कैटेगरी में पार्ट ले सकती है । गायन में बिना म्यूजिक के कुछ भी गा सकते हैं और नृत्य में किसी भी गाने पर डांस कर सकते हैं साथ ही कविता वाचन में स्वयं की लिखी कविता ही बोलनी है। तीनों कैटेगरी की समय सीमा 1 मिनट है लेकिन प्रस्तुति सही तरीके से खत्म करने के लिए 15 सेकंड तक ऊपर भी जा सकते हैं ।ऑडिशन में हर कैटेगरी में से टॉप कैंडिडेट निकाले जाएंगे और उनके आगे के राउंड होने के बाद हर कैटेगरी से 1 विनर “बिग सावन क्वीन ऑनलाइन” का खिताब जीतेगी। विजेताओं को शानदार पुरस्कार दिए जाएंगे और उनके साक्षात्कार भी होंगे तो अपने परिवार, रिश्तेदार और मित्रों में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें इस “बिग सावन क्वीन ऑनलाइन” टैलेंट हंट में हिस्सा दिलवायें। किसी भी तरह की जानकारी के लिए 965 427 4927 पर व्हाट्सएप मैसेज छोड़ें और आर जे रोहित फ़ेसबुक पेज से जुड़े रहें। इस कार्यक्रम के प्रायोजक हैं पंडित कृष्णचंद्र मेमोरियल न्यूरोसाइंस सेंटर पवनपुरी, लुक्स ब्यूटी पार्लर बाय मिसेस सुनीता जुनेजा अंबेडकर सर्किल, गिफ्ट पार्टनर जेबीएफ डेकोर फर्नीचर एंड होम फर्निशिंग हेड पोस्ट ऑफिस के पास जूनागढ़, डिजिटल पार्टनर खुलासा न्यूज पोर्टल, प्रिंट पार्टनर दैनिक युगपक्ष, फोटोग्राफी पार्टनर जिंदल स्टूडिय केईएम रोड


