इन 4 छोटी बातों का रखें ध्यान, खुलेगी किस्मत बनेंगे धनवान

इन 4 छोटी बातों का रखें ध्यान, खुलेगी किस्मत बनेंगे धनवान

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में दैनिक जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातों का उल्लेख किया है, जिनका पालन करके सुखी जीवन व्यतीत करना आसान है. चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातें भी बताई गई हैं, जिनका अनुसरण करके संकट के समय उभरा जा सकता है.

 

स्त्रियों को इज्जत देना एवं खुश रखना
चाणक्य के अनुसार जिस घर में स्त्रियां खुश रहती हैं वहां मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. घर में मां, बहन, पत्नी, भाभी व अन्य तमाम महिलाओं के प्रसन्न रहने से मां लक्ष्मी खुश रहती हैं. ऐसे घरों की किस्मत खुलती है और धन का प्रचुर मात्रा में आगमन होता है. चाणक्य नीति के अनुसार, घर के पुरुषों को महिलाओं को खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए.

 

गलत संगत से दूरी
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा गलत संगत से दूर रहना चाहिए. व्यक्ति जिस प्रकार के लोगों की संगति में रहता है उसी का चरित्र पर प्रभाव पड़ता है. गलत संगत में रहने के कारण व्यक्ति के दिमाग में नकारात्मक विचार आते हैं और गलत कार्यों की ओर अग्रसर होता है. वहीं, अच्छी संगति से व्यक्ति का भविष्य बलवान होता है.

 

निरंतर प्रयास करना
चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को कभी हार नहीं माननी चाहिए. जीवन में आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. व्यक्ति को किस्मत के भरोसे नहीं बैठना चाहिए. चाणक्य के मुताबिक संकट के समय व्यक्ति को कभी धैर्य नहीं खोना चाहिए बल्कि हिम्मत से आगे बढ़ना चाहिए.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |