
चूल्हे खाना बनाते समय लगी आग से सारा सामान जलकर हुआ रख






बीकानेर । जिले की रीडी गांव में चूल्हें पर खाना बनाते समय अचानक आग लग गई जिससे आग पूरे झौपड़े में लग गई और हवा तेज होने के कारण आग झौपडे से खीपों मेंं पहुंच गई और बाद में सारे सामान को जला दिया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। मामला श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव का है, जहां गरीब किसान परिवार के घर में आग लगी तो अधिकांश सामान उसके सामने ही धूं-धूं करके जल कर नष्ट हो गया।
रिड़ी गांव के बारानी खेत में रहने वाले किसान की झोंपडी में चुल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग ज्यादा बढ़ी तो वो खुद हट गई। गांव के भगवानाराम पुत्र कोडाराम जाट के खेत की घटना है। जिसमें पूरे परिवार के पहनने वाले कपड़े, बिस्तर, संदूकें, 5 क्विंटल गेंहू, अनाज, महिलाओं के गहने आदि पूर्णतया जल कर राख हो गए है। भगवानाराम अपने बारानी खेत में ढाणी बना कर रहता है। ढ़ाणी में शुक्रवार शाम को खाना बनाने के लिए जलाए गए चुल्हे की चिंगारी से सूखे खींपों ने आग पकड़ ली एवं देखते ही देखते पूरी ढाणी धूं धूं कर जल गई।


