काउकैचर में फंसी महिला वोटर की टांग

काउकैचर में फंसी महिला वोटर की टांग

बीकानेर। नगर निगम चुनावों के लिये शनिवार सुबह शुरू हुए मतदान के दौरान हुए हादसे में काउकैचर में टांग फंसने से एक महिला वोटर बुरी तरह घायल हो गई। जानकारी के अनुसार पोलोटेक्निक कॉलेज के बूथ पर मतदान के लिये जा रही महिला जब काउकैचर से गुजर रही थी,तभी उसका पांव काउकैचर में फंस गया और वह लडखड़़ा कर मौके पर गिर गई। इस दरम्यान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे संभाला और उसका पांव निकालने का प्रयास किया लेकिन पावं नहीं निकला। खासी मशक्कत के बाद भी पांव नहीं निकलने पर कट्टर मशीन मंगवाकर काउकैचर की एंगलों को काट कर पीडि़ता का पांव बाहर निकालकर उसे होस्पीटल भेजा गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |