Gold Silver

कटारिया ने संभाला राज्यपाल का पदभार

असम। असम प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया जी के शपथ ग्रहण के अवसर पर राजस्थान से पधारे हुवे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनियां,चुरू से विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौर,रतनगढ़ से विधायक श्री अभिनेष महर्षि, नोखा के विधायक श्री बिहारी लाल विश्नोई एवं सलूम्बर से विधायक श्री अमृतलाल मीणा का असम प्रवासी मारवाड़ी समुदाय द्वारा भव्य स्वागत किया गया
इस मौके पर असम भाजपा के प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य श्री रवि पारीक ने बताया कि श्री कटारिया जी का असम प्रदेश का राज्यपाल बनाया जाना सभी के लिए गौरव की बात है इसी मौके पर सभी आगंतुक गणमान्य जनों का स्वागत सत्कार करने का सुअवसर मिला।
उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से सिर्फ मारवाड़ी प्रवासी ही नही अपितु असम के हर समुदाय ओर वर्गों को कटारिया जी की कार्यशैली ओर अनुभव का फायदा जरूर मिलेगा

Join Whatsapp 26