
खेलो इंडिया यूथ गेम खेलकर लौटी कस्वॉ का हुआ भव्य स्वागत






बीकानेर।
गुरु स्पोर्ट्स एंड फिटनेस अकैडमी बीकानेर की कबड्डी खिलाड़ी निरमा कस्वॉ का खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 गुवाहाटी में भाग लेकर के प्रथम बार बीकानेर आगमन पर एकेडमी के प्रबंधक भीखाराम सांगवा के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह रखा गया। कबड्डी खिलाड़ी निरमा कस्वॉ का बीकानेर आगमन पर सर्वप्रथम शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर स्वागत किया गया जैसे ही कबड्डी खिलाड़ी निरमा का बीकानेर आगमन हुआ तो बीकानेर जिले के सभी खेल प्रेमियों का खिलाडिय़ों और खेल संघों ने किया जोरदार तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया। फिजीकल टीचर्स ओर्गनाईजेशन के प्रदेशाध्यक्ष धूमल भाटी ने निरमा कस्वॉ को भारतीय टीम का भविष्य बताते हुए कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 गुवाहाटी में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया और बीकानेर जिले का संपूर्ण भारतवर्ष में मान सम्मान बढ़ाया है शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल के संरक्षक सीताराम सियाग ने निरमा कस्वॉ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको इससे अत्यधिक मेहनत करके भारतीय महिला कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करना है


