करुणा इंटरनेशनल ने किया पतंगों का वितरण

करुणा इंटरनेशनल ने किया पतंगों का वितरण

करुणा इंटरनेशनल ने किया पतंगों का वितरण

बीकानेर 29 अप्रेल 2025 । करुणा इंटरनेशनल बीकानेर की ओर से चाईनीज मांझे के खिलाफ चल रहे एक विशेष अभियान के तहत आज भी बीकानेर शहर के रामपुरा स्थित दादा पोता पार्क में करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने चाईनीज मांझे के बहिष्कार, पेड लगाओ पृथ्वी बचाओ अपनी मंुडेर पर परिण्डे पक्षियों हेतु रखो। पॉलिथीन का बहिष्कार करो, नशे से दूर रहो। पशुओं पर कू्ररता मत करो जैसे अनेक संदेश लिखी हुई पतंगों का वितरण किया।
इस अवसर पर करूणा इंटरनेशनल के सचिव राजेश रंगा, कोषाध्यक्ष भैरूदान सेठिया, पश्चिम क्षेत्र प्रभारी हरिनारायण आचार्य, संस्कृतिकर्मी एवं साफा विशेषज्ञ कृष्णचंद्र पुरोहित, सौरभ बजाज, दीपक पुरोहित, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. रामगोपाल, उरमूल डेयरी के पूर्व अधिकारी एच के पाण्डे, हिमांशु स्वामी, सुनीता स्वामी, मोहित पुरोहित, राधा स्वामी, सूर्या स्वामी, आदित्य पुरोहित, आलोक कुमार व रामपुरा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे और इन सभी ने करुणा इंटरनेशनल के इस चाईनीज मांझे के खिलाफ अभियान की भुरी-भुरी प्रशंसा की और उन्होने कहा कि करुणा इंटरेनशनल का यह संदेश हम लोग जन-जन तक पहुंचाएंगे और साथ ही हम लोग भी चाईनीज मांझे का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे।
कल शिवमठ शिवबाड़ी मन्दिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्दगिरि जी महाराज के सानिध्य में इस 15 दिवसीय चाईनीज मांझे के खिलाफ चल रहे अभियान का समापन समारोह आयोजित होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |