[t4b-ticker]

करुणा क्लब इकाई ने मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

करुणा क्लब इकाई ने मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। करुणा क्लब इकाई द्वारा आयोज्य शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आज राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। संस्था के हिमालय वूड बैज कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने बताया कि यह दिवस 1984 में भोपाल गैस त्रासदी की घटना के स्मरण के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है। यह दिवस का आरम्भ भारत सरकार द्वारा 2 दिसम्बर 1993 से मनाया जाना शुरू किया गया है।

संस्था प्रधान हनुमान छींपा ने पॉल्यूशन से बचने के तरीकों की जानकारी दी और प्रदूषण के फैलते खतरों के बारे में जानकारी दी साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार करने की सलाह दी। करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने विद्यार्थियों को प्रदूषण से बचने के उपायों को सांझा करते हुए बताया की मास्क लगाएं, पटाखों का प्रयोग कम से कम करें तथा ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधों को लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर शाला के करूणा क्लब और ईको क्लब के विद्यार्थी अध्यक्षा मानवी सोलंकी सहित टीम ने शाला परिसर में पौंधा लगाकर प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूकता की मिसाल दी।

साथ ही करूणा क्लब टीम की अध्यक्ष मानवी सोलंकी तथा टीम के अन्य सदस्य शैली सोलंकी, दीपिका,खुशी मोदी, तमन्ना, सोनाक्षी, जानवी, कुमकुम गोदारा, संध्या, प्रद्युम्न दैया, प्रतिक टाक, रौनक दैया, तैयब भाटी आदि ने सिंगल यूज प्लास्टिक को नियमित रूप से कम से कम उपयोग लेने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर शंकर टाक भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन करुणा क्लब टीम ने किया।

Join Whatsapp