Gold Silver

कार्तिक पूर्णिमा : ग्यारह हजार दीपकों से दीप मालिका

फूलनाथ मंदिर में दीपमालिका आयोजित

बीकानेर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को फूलनाथ बगीची स्थित वैद्यनाथ महादेव मंदिर में ग्यारह हजार दीपकों से दीप मालिका का आयोजन किया गया। इस दौरान केदार नारायण व्यास, प्रेम कुमार व्यास, गिरधर रंगा, गोपाल पुरोहित, अभिषेक पुरोहित, शंभू किराडू, रामकुमार पुरोहित, मोडाराम चूरा, दिनेश चूरा, सोहन लाल सेवग एवं पवन बोहरा आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26