
बीकानेर : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी ने फेसबुक पर डाला वीडियो, इलाके में डर का माहौल!, मुकदमा दर्ज




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी द्वारा फेसबुक पर वीडियो शेयर करने के बाद से इलाके में डर का माहौल बनने लगा है। इस संबंध में गोगामेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं। हनुमानगढ़ के भादरा थाना में एएसआई ने गोगामेड़ी पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। गोगामेड़ी के अस्त्र व शस्त्र के साथ पूजा करने के वीडियों व फोटो को फेसबुक पर वायरल होने के बाद यह मुकदमा हुआ हैं। गोगामेड़ी ने हथियारों के साथ पूजा कर कुछ फोटो व वीडियों को अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज हुआ हैं। गोगामेड़ी पर एफआईआर में आरोप है कि इस तरह हथियारों के साथ पूजा करने से इलाके में डर का माहौल बन गया हैं।




