डी मार्ट के मालिक दम्माणी बने कर्णवीर

डी मार्ट के मालिक दम्माणी बने कर्णवीर

बीकोनर कलेक्टर को देंगे लगभग 1 करोड़ रुपए की सामग्री
 बीकानेर। देश में अमीरों की सूची में टॉप-2 में शामिल उद्योगपति डीमार्ट कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी कोरोना महामारी के चलते बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को एक करोड़ रुपए की सामग्री भेंट करेंगे, जो कि जिले के जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाएगी। इस संबध में माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मंडल श्रीराम सिंघी, बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सोहनलाल गट्टानी, डी.पी. पच्चीसिया, भतमल पेड़ीवाल और ओम्प्रकाश करनानी एवं अन्य समाज  प्रतिनिधि जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिले और इस संबंध में चर्चा की। बता दें कि 21 हजार राहत सामग्री के पैकेट बनाए जाएंगे जिसकी लगात लगभग एक करोड़ रुपए आएगी। यह राहत सामग्री के पैकेट जरूरतमंद लोगों को बांटे जाएंगे। ज्ञात रहे कि डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी मूलत: बीकानेर के रहने वाले है, जो कि हाल में मुम्बई में निवास करते है और अपना कारोबार करते है। दमानी ने कुछ दिनों पहले कोरोना महामारी के चलते पीएम सहायता कोष में 100 करोड़ रुपए व 55 करोड़ रुपए अलग-अलग राज्य सरकारों को दिए थे।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |