
अपने घर न जाकर कोरोना से जंग लड़ रहे है ये कर्मवीर





बीकानेर। कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हमारे चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल स्टाफ, लैब टे िक्नशियन विगत पन्द्रह दिन से घर तक नहीं गए हैं। मरीजों की सेवा और सुरक्षा के चलते न देख रहे हैं और ना ही रात। कुछ घण्टों के लिए समय मिलता भी है तो बारी-बारी से पास ही स्थित एक सेवा सदन में आते हैं। फिर दुबारा पहुंच जाते हैं कर्मस्थली। इनमें से अधिकांश चिकित्सक और पैरामेडिक ल स्टाफ परिवार को देखना तो दूर उनसे फोन तक बात नहीं कर पा रहे हंै। लेकिन इनके कत्र्तव्यों में इनका परिवार भी बखूबी साथ दे रहा है। कोरोना वायरस वार्ड में लगे सभी चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल स्टाफ एक तरह से 24 घण्टे ड्यूटी दे रहा है। कुछ देर आराम करने के लिए जरूर वीरा सेवा सदन में भेजा जाता है। लेकिन संक्रमण के भय के चलते घर कोई नहीं जा रहा है। प्रथम चरण में आनदं दैया व श्रवण प्रजापत,द्वितीय चरण में सुनील वर्मा,मो शरीफ चौहान,रमेश यादव,ओमप्रकाश प्रजापत,संजय द्विवेदी माहेश्वरी धर्मशाला व आईसीयू वार्ड में डयूटी दे रहे है।
ये बोले कार्मिक
राजस्थान मेडिकल क ॉलेज लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ (चिकित्सा शिक्षा) के अध्यक्ष अजय कुमार किराडू व संरक्षक सुभाष जोशी ने कहा कि आईसीयू में कार्य करने वाले कार्मिक अपने घर न जाकर वीरा सदन में रह रहे है। इन दोनों ने कहा कि कोरोना की इस जंग में टेक्नीशियन जिला प्र्रशासन व पीबीएम प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैयार है।


