कर्मचारियों को अब करने होगा साढ़े आठ घंटे काम

कर्मचारियों को अब करने होगा साढ़े आठ घंटे काम

बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक यूसीईटी में कार्यरत अशैक्षाणिक कार्मिकों की दैनिक दिनचर्या भी रजिस्टर में दर्ज होगी। कार्यालय समय में अगर वे महाविद्यालय से बाहर जाते है तो जाने व आने का समय रजिस्टर में लिखा जाएगा। बताया जाता है कि कार्मिकों के कार्यालय समय में महाविद्यालय छोड़कर बाहर जाने की हरकतों के बाद यह निर्णय लिया गया है। महाविद्यालय के इस निर्णय से अशौक्षणिक कर्मचारियों में भारी रोष है। महाविद्वालय के प्राचार्य ने इस संबंध में तीन दिन पहले आदेश जारी कर दिया है। जिसमें इन कार्मिकों को अब आठ घंटे के अलावा 30 मिनट अतिरिक्त रुकना होगा। यह 30 मिनट लंच के समय को शामिल किया गया। अशौक्षणिक कर्मचारियों ने बताया कि सभी जगहों पर आठ घंटे ही काम होता है जबकि महाविद्यालय के आदेश में साढ़े आठ घंटे काम के आदेश हुए है। इसके साथ साथ सफाई कर्मचारी सुबह 7 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक अपना कार्य करेंगे। बागवान, प्रयोगशाला सहायक, तकनीकी सहायक, प्रशासनिक व अन्य कर्मचारी सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |