कर्मचारी को वाटसअप चलाना महंगा पड़ा - Khulasa Online कर्मचारी को वाटसअप चलाना महंगा पड़ा - Khulasa Online

कर्मचारी को वाटसअप चलाना महंगा पड़ा

बीकानेर। थोड़े दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया था कि स्कूल व शिक्षा विभाग में कार्य समय में मोबाइल चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ अनुशासनहिनता की कार्यवाही की जायेगी। इसके चलते निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल ने निरीक्षण किया तो कनिष्ठ कर्मचारी पवन छिंपा अपने कार्यालय में वाटसअप पर मोबाइल चला रहे थे वे टेबल पर गुटका व जर्दा पड़ा था जो राजकीय कर्मचारी द्वारा अनुशासनहिनता की श्रेणी में आता है। इस लिए कनिष्ठ कर्मचारी पवन छिंपा का पदस्थापन तत्काल प्रभाव से राजकीय उच्च माध्यमिक बरसिंहसर में किया जाता है। छिंपा को तुरंत कार्यमुक्त निर्देश दिये कि वह अपनी आगामी उपस्थित नवनी पदस्थापित पर देंवे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26