
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तेना में कारगिल विजय दिवस व वृक्षारोपण अभियान चलाया






*अपनी सोच में परिवर्तन लाये, पेड़ लगाने का मन बनाये
खुलासा न्यूज़ । स्कूल के प्रधानाध्यापक शेरा राम सुथार ने बताया कि फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुभाष चंद्र यादव व क्षेत्रीय समन्वयक जयसिंह के निर्देशानुसार फाउंडेशन में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय में 20 नए पौधे लगाए गए व 130 पौधे बच्चों को वितरण किए गए, साथ ही शेरा राम ने बताया पेड़ हमारे लिए तो प्रकृति का अमूल्य वरदान हैं। इनसे हमें प्राणवायु मिलती है। हमारे वातावरण को ये शुद्ध रखते हैं, उसे मोहक बनाते हैं। इनके नीचे छाया में उठना-बैठना, पढ़ना-लिखना या कोई और काम करना बड़ा सुखद होता है। और विजय दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में सभी बच्चों को डिजिटल क्लासरूम में कारगिल युद्ध के छायाचित्र व वीडियो दिखाई गई । चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर समाज सेवक खेतसिंह जी, विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे


