
बीकानेर : करीना अभी तक नहीं लौटी घर, कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए निकली थी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो दिन पहले वैक्सीन लगाने के निकली करीना अभी तक घर नहीं लौटी है। परिजनों के बुरे हाल है। आस-पास खोजबीन भी की लेकिन कहीं नहीं मिली तो सदर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करवाई है। सोगेन्द्रसिंह पुत्र करणीसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी सांगलपुरा जयपुर रोड ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन जो की कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए 30 जून को निकली थी जो अभी तक घर नहीं आई है। पुलिस ने एमपीआर दर्ज कर खोजबीन शुरू की है।


