करंट से युवक की मौत

करंट से युवक की मौत

बीकानेर। खेत की बाड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजन युवक को पांचू अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कोलायत अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी विकास बिश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में मृतक के परिजनों ने गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए बाप-बेटे पर मुकदमा दर्ज करवाया है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया हुआ है। परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे है।थानाधिकारी बिश्नोई के अनुसार सोमवार की शाम को भेलु गांव की रोही में जयपाल सिंह (22) पुत्र सादुलसिंह की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम व किशनाराम पुत्र जगमालराम व दोनों की पत्नीयों ने अपने खेत में पशु-जानवर न घुसे इसके लिए बाड़ में करंट प्रवाहित कर दिया। जिसका जयपाल को पता नहीं था और उसने बाड़ को छू लिया। जिससे उसके करंट लग गया और मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 304, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी विकास बिश्नोई कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |