करंट की चपेट में आने से दो गायों की मौत - Khulasa Online करंट की चपेट में आने से दो गायों की मौत - Khulasa Online

करंट की चपेट में आने से दो गायों की मौत

बीकानेर। जिले में शुक्रवार को सुबह से ही मौसम परिवर्तन हो गया था। आकाश में काले बादलों ने घेर लिया जो धीरे-धीरे दोपहर होते होते बारिश चालू हो गई। जो खबर लिखे जाने तक रूक-रूककर हो रही तेज बारिश ने बिजली कंपनी की लापरवाही को सामने लाकर रख दिया है। वार्ड नंबर 3 में बिजनर खंभों में दौड़ रहे करंट ने दो गायों की जान ले ली। शहर कांग्रेस महासचिव सुभाष स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वोदय बस्ती में करंट की चपेट में आ जाने से दो दुधारू गायों की मौत हो गई। मृत दोनों गायें स्वामी के चाचा की बताई जा रही है। बिजली कंपनी की इस लापरवाही से मोहल्ले वासियों में आक्रोश फैल गया है। वहां के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी को तारों की मरम्मत के दौरान इस बारे में अवगत करवाया गया था कि तारों को खुला ना छोड़े लेकिन उन्होंने कहा कोई दिक्कत नहीं आएगी और जबरन जिद करके खुले छोड़ दिए। जिसके कारण दो गायों की मौत हो गई। सुभाष स्वामी ने बताया बिजली कंपनी पर मुकदमा करवाया जाएगा तथा मौके पर भी हर्जाने के तौर पर गायों की कीमत वसूली जाएगी अन्यथा जीएसएस का घेराव करके जीएसएस को कब्जे में लिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26