Gold Silver

करणी इण्डस्ट्रियल एरिया में भूखंड नीलामी अदालत ने रोकने को रीको को किया नोटिस जारी

बीकानेर। बीकानेर के करणी इण्डस्ट्रियल एरिया में 26 दिस. से शुरु होने वाली औद्योगिक भूंखड़ों की नीलामी रुकवाने को दायर याचिका पर यहां की अदालत ने क्षेत्रीय प्रबंधक रीको लि.को नोटिस जारी किया है। बीकानेर के अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं या 3 ने मंगलवार को करणी इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन के अध्यक्ष महेश कोठारी द्वारा प्रस्तुत अस्थाई निषेधाज्ञा हेतु प्रार्थना पत्र एवं स्थायी निषेधाज्ञा जारी किए जाने के संबंध में याचिका की सुनवाई की। न्यायालय ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए रीको लि. के क्षेत्रीय प्रबंधक को नोटिस जारी कर 26 दिस. को जबाब पेश करने को कहा। याचिका में कहा गया है कि रीको लि. करणी औद्योगिक क्षेत्र विस्तार में जो भूखंडों की नीलामी शुरु कर रहा है।

Join Whatsapp 26