
क्षत्रिय सभा बीकानेर के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया को पितृ शोक




खुलासा न्यूज, बीकानेर। क्षत्रिय सभा बीकानेर के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया कूदसु (केपसा ) के पिता ठा. सा. मान सिंह सिसोदिया का बुधवार को देवलोक गमन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 10:00 बजे निज निवास कूदसु हाउस चौतिना कुआं मॉर्डन मार्केट से राजपूत शांति धाम डुप्लेक्स कॉलोनी जाएगी।




