करण प्रताप को मिली क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष जिम्मेदारी,आगामी कार्यक्रमों के रखे प्रस्ताव

करण प्रताप को मिली क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष जिम्मेदारी,आगामी कार्यक्रमों के रखे प्रस्ताव

  • खुलासा न्यूज,बीकानेर। क्षत्रिय सभा बीकानेर के प्रांगण में आमसभा का आयोजन हुआ । इस सभा की अध्यक्षता बजरंग सिंह रोयल द्वारा की गई । मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जगमाल सिंह, विशिष्ठ अतिथि बीएसएफ के डी.आई.जी. साहिब पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ रहे। मंचासीन कर्नल हेमसिंह,कर्नल दलीप सिंह सोल्जर बोर्ड अध्यक्ष,राजपूत विश्राम गृह कोलायत के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह हाडलां व कृष्णा बाईसा रहे। इस सभा के त्रैवार्षिक चुनाव श्री रिशाल सिंह राठौड़ ने सम्पन्न करवा कर करण प्रताप सिंह सिसोदिया को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर शपथ ग्रहण करवाई गई। इसके पश्चात् भंवर सिंह ने त्रैवार्षिक आये व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित सभी ने अनुमोदन किया। तत्पश्चात् नन्दलाल सिंह ने इस कार्यकाल में करवाये निर्माण तथा अन्य सभी सामाजिक कार्यवाहियों का वर्णन किया। उदयसिंह पीर कामडिया ने क्षत्रिय ट्रस्ट का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
    सोशल एक्टिविस्ट डूंगर सिंह तेहनदेसर ने बताया कि करण प्रताप सिंह ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन करने पर सभी का आभार व्यक्त किया तथा आगे करने वाले कार्यों के प्रस्ताव रखे।
    1. बीदासर हाऊस के चल रहे विवाद को आपसी समझौते से निपटारा करवाने हेतु।
    2. क्षत्रिय सभा का अध्यक्ष ही क्षत्रिय ट्रस्ट का अध्यक्ष माना जावेगा, यह परम्परा ट्रस्ट गठन के पश्चात् आज तक चालू रही है। आगे भी चालू रहेगी।
    3. करणी कन्या छात्रावास का अलग से ट्रस्ट बनाने का मांगुसिंह लोहा द्वारा प्रस्तुत देवस्थान विभाग में प्रार्थना पत्र को निरस्त करवाना। क्योंकि राज्य सरकार ने करणी कन्या छात्रावास हेतु भूमि आवंटन क्षत्रिय सभा बीकानेर के नाम है जो अन्य किसी पुरानी या नई संस्था के नाम स्थानान्तरण नहीं की जा सकती है। इस वाद को देवस्थान विभाग में निरस्त करवाना। करणी कन्या छात्रावास का संचालन क्षत्रिय सभा व क्षत्रिय ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
    4. क्षत्रिय सभा के आजीवन सदस्य की सदस्यता शुल्क 250/- रूप से 500/- किया जाना के प्रस्ताव रखा।
    इन सभी प्रस्तावों पर आम सभा में उपस्थित सभी महानुभावों ने सर्वसम्मत अनुमोदन किया।
    क्षत्रिय सभा के निवृतमान अध्यक्ष बरजंग सिंह रोयल व नव निर्वाचित अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच व्यवस्था रणवीर सिंह नोखड़ा ने की तथा मंच संचालन प्रदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम में पधारे संभाग भर से क्षत्रिय युवाओं का जय भवानी साफा हाऊस के दिलीप सिंह नयागांव ने केसरिया साफा बांध कर कार्यक्रम में सम्मिलित करवाया।
    इस मौके पर कुशाल सिंह सोढ़ा, विजय सिंह खारा, बीदासर राजा किशन राज सिंह, रघुवीर सिंह सारोठीया, नारायण सिंह रायसर, विक्रम सिंह बीका, केडी सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह राजीयासर, जयसिंह हाडलां, गोरधन सिंह लोहारकी, वीपी सिंह जाखासर, जुगल सिंह बेलासर, विजेन्द्र सिंह गीगासर, रेवन्त सिंह जाखासर, रघुवीर सिंह शेरूणा, डॉ. नरेन्द्र सिंह मेड़तिया, जितेन्द्र सिंह शेखावत, हनुमान सिंह बीका, श्याम सिंह गोविन्दसर, देवेन्द्र सिंह हाडलां, युधिष्ठर सिंह भाटी, परमिन्द्र सिंह बीदावत, धीरेन्द्र सिंह बरसलपुर, विशाल सिंह राजपुरा, नरेन्द्र सिंह गाजूसर, शिव सिंह चिराणा, रूपेन्द्र सिंह कक्कू, कुलदीप सिंह महरोली, जितेन्द्र सिंह, भागीरथ सिंह तेहनदेसर सहित सैकड़ों की तादाद में बीकानेर संभाग के क्षत्रीय युवा एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |