
कानि रविन्द्र की ईमानदारी की हो रही है चहुंओर प्रशंसा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैसे तो आमजन में पुलिस की छवि को लेकर अनेक प्रकार की भ्रांतियां है। लेकिन कई बार पुलिस अपने कार्यों से आमजन में अपनी अनूठी पहचान बना लेती है। एक ऐसा ही उदाहरण गुरूवार को देखने को मिला। जब कास्टेबल रविकुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिला एक पर्स उसके मालिक तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पुलिस लाईन के आगे रविन्द्र को एक पर्स मिला। जिसमें 2000 रूपये नकद और जरूरी कागजात थे। रविन्द्र ने आधार कार्ड और आईर्ड के आधार पर तहकीकात कर हनुमान हत्था निवासी वीरेन्द्र सिंह से संपर्क साधकर उसको अपना पर्स लौटाया। जिस पर वीरेन्द्र सिंह ने रविन्द्र को इसका आभार जताया।


