कंदोइ तंवर सेवा संस्थान उपाध्यक्ष गहलोत का घर जाकर किया सम्मान

कंदोइ तंवर सेवा संस्थान उपाध्यक्ष गहलोत का घर जाकर किया सम्मान

कंदोइ तंवर सेवा संस्थान उपाध्यक्ष गहलोत का घर जाकर किया सम्मान
बीकानेर। कंदोई तंवर सेवा संस्थान उपाध्यक्ष लाल चंद गहलोत पिछले कहीं समय से बीकानेर शहर में सामाजिक,धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपने सेवा कार्यों व कुशल सद्व्यवहार से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं अर्पित करने वाले महानुभावों को उनके निज-निवास पर पहुंचकर सह-सम्मान शॉल,माला व सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर रहे हैं आज इसी श्रृंखला में लालचंद गहलोत बताया कि असहाय सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार जी खडगावत समाजसेवी विक्रम सांखला उनके निवास पहुंचकर शॉल व माला पहनाकर को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया इस अवसर पर सचिव देवकिशन तंवर घनश्याम गहलोत लालचंद गहलोत राकेश सांखला महावीर सांखला आसुराम जी कच्छावा कैलाश गहलोत अखिलेश सांखला शेवेंद्र सिंह राठौड़ मोहम्मद इरफ़ान प्रशांत सांखला रमेश मारू रवि गहलोत आदि मौजूद रहे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |