Gold Silver

समता नगर विकास समिति के अध्यक्ष पद पर कमलेश धतरवाल निर्वाचित

खुलासा न्यूज़ । राधा- कृष्ण मंदिर परिसर में समता नगर विकास समिति के अध्यक्ष पद एवं राधा- कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष पद हेतू निवर्तमान समिति का कार्यकाल पूरा होने पर नुई समिति  के चयन हेतू कालोनी के सभी नागरिको को सूचित कर राधा- कृष्ण मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलोनी के गणमान्य सदस्यों एवं दोनों समितियों के संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में आम सहमति से समता नगर विकास समिति के अध्यक्ष पद हेतू श्री कमलेश जी धतरवाल एवं राधा – कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष पद हेतू  सुरेश गोयल चुना गया है। सभी कालोनी वासियों द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष डा. मनोज संवाल एवं ओम अग्रवाल के स्वर्णिम एवं अविस्मरणीय कार्यकाल के सभी सदस्यों द्वारा सरहाना की गई एवं नव -नियुक्त पदाधिकारीयो  कमलेश धतरवाल एवं  सुरेश  गोयल को सुभकामनाये दी ।

Join Whatsapp 26