
कमला देवी की आंखे किसी के जीवन को करेगी रोशन







कमला मोदी धर्मपत्नी ओम प्रकाश मोदी निवासी मुक्ताप्रसाद 2/197 के सामने बीकानेर, का नेत्रदान उनके पुत्र शिव मोदी, भाई, राकेश मोदी एवं अन्य पारिवारिकजनों की सहमति आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान की प्रेरणा से करवा कर मोदी परिवार ने मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। बता दें कि 24 दिसंबर को कमलादेवी का स्वर्गवास हो गया था। नेत्रदान बीकानेर स्थित आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान बैंक को किया गया। जिसमें नेत्रनर्सिंग स्टाफ टेक्नीशियन रमजान, असिस्टेंट मैनेजर तरुण यादव ने अपनी सेवाएं दी। एक नेत्रदान से दो लोगो के जीवन में रोशनी होती है।


