स्वावलंबन और बालिका शिक्षा के लिए सदैव कार्य करती रही कमला देवी-कामिनी भोजक “मैया”

स्वावलंबन और बालिका शिक्षा के लिए सदैव कार्य करती रही कमला देवी-कामिनी भोजक “मैया”

बीकानेर सामाजिक सरोकारों के तहत आज कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने 90 वर्षीय श्रीमती कमला देवी का शतायु सम्मान करते हुए उन्हें माला,शाल,श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया
सम्मान करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि आज से 60 साल पहले जब समाज मे बालिकाओं को पढ़ने नही दिया जाता था महिलाओं को घर के कार्य के अलावा कोई और कार्य करने की छूट नही थी उस वक़्त महिला जागृति और स्वावलम्बन हेतु श्रीमती कमला देवी की पहल अनुकरणीय है यही नही बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनको शिक्षा दिलाने के लिए कार्य करने हेतु कमला देवी एक प्रेरक के रूप में गिनी जाती है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कमला देवी का अहम योगदान है
सचिव आर के शर्मा ने कहा कि आज बालिका शिक्षा और महिलाओं के स्वावलम्बन पर सरकारे नई नई योजनाएं लेकर आ रही है लेकिन आज से 60 साल पहले कमला देवी जैसी दूरदर्शी महिलाओं ने इस और कदम बढ़ा दिए तो इनको अगर मार्गदर्शक कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही
वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा और जेठमल सेवग उर्फ बाबूलाल सेवग ने कहा कि कमला देवी का कार्य आज की नव पीढ़ी के लिए मिशाल है
कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक और गिरधरपंडित शर्मा ने कहा कि समाज को ऐसी महान व्यक्तित्व का सम्मान करने पर खुद को गौरान्वित करना है
इस अवसर पर गणेशदास सेवग, प्रेमलता शर्मा,नितिन वत्सस, विमला,गीता शर्मा, प्रिया योगिता गोपाल सेवग मौजूद थे

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |