
कमल हासन निकले कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर लिखा- कोविड गया नहीं






मुम्बई। फिल्म स्टार कमल हासन को कोरोना संक्रमण हो गया है। फिलहाल वे चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी खुद कमल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की। कमल हाउस ऑफ खद्दर क्लोदिंग लाइन लॉन्च करने के बाद अमेरिका से लौटे हैं। कमल हासन ने एक ट्वीट में खुलासा किया कि अमेरिका से लौटने के बाद उन्हें हल्की खांसी हुई थी। उन्होंने सभी से सावधान रहने का आग्रह किया और कहा कि कोविड -19 दूर नहीं हुआ है।
तमिल में लिखे ट्वीट में कमल कहते हैं- अमेरिका ट्रिप से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी हुई। जांच में मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला। मैं अस्पताल में आइसोलेट हूं। आप सब भी इस बात को समझें कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए सभी सुरक्षित रहें।
इसी साल हुआ था पैर की हड्डी में संक्रमण
जनवरी 2021 में भी कमल को हॉस्पिटलाइज होना पड़ा था। कमल के दाएं पैर की हड्डी में इन्फेक्शन हो गया था। जिसके चलते उसकी सर्जरी करनी पड़ी थी। कमल रामचंद्र अस्पताल में ऑर्थोपैडिक डॉ. मोहन कुमार और जे एस एन मूर्ति की देखरेख में थे। यह संक्रमण कुछ साल पहले लगी एक चोट के कारण हुआ था। सर्जरी के बाद कमल को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई थी।
इंडस्ट्री में लौट रहा कोरोना
अनलॉक होने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस माधवी गोगटे का 58 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया। माधवी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो इस इलाज से ठीक भी हो रही थीं। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और रविवार (21 नवंबर) को दोपहर में उनका निधन हो गया।


