कलयुग का ससुर: घर में बहु के सामने न्यूड होकर घूमता है घूस जाता है बाथरुम में

कलयुग का ससुर: घर में बहु के सामने न्यूड होकर घूमता है घूस जाता है बाथरुम में

अलवर। अलवर में ससुर की अश्लील हरकतों से परेशान होकर एक बहू ने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया। परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी रेलवे से रिटायर्ड बुजुर्ग पर आरोप लगाए हैं।हालांकि, शुरुआत में पुलिस को इस शिकायत पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब आरोपी का घर में न्यूड होकर घूमते हुए का वीडियो दिखाया गया तो शनिवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अलवर के महिला थाने में पीडि़त बहू ने सितंबर में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई 29 अक्टूबर को की गई है।पीडि़ता ने बताया कि शहर की एनईबी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आरोपी की बहू ने बताया कि उसके ससुर रेलवे में लोको पायलट की पोस्ट से रिटायर्ड हैं।उस पर 10 साल पहले भी रेप का केस दर्ज हुआ था। बड़ी मुश्किल से उन्हें उस केस से छुड़ाया था, लेकिन उनकी हरकतों में सुधार नहीं आया।पीडि़ता ने बताया कि वे घर में न्यूड होकर घूमते हैं। घर में दो बहुएं हैं। जिनसे वे छेड़छाड़ करते हैं और कई बार तो बाथरूम तक में घुस जाते हैं।बहू ने कहा कि करीब 10 साल पहले सास का निधन हो गया था। उसके बाद से इनकी ऐसी हरकतें शुरू हो गईं। पहले इन्होंने छोटी बहू को छेड़ा था।फिर एक दिन रसोई में काम करते वक्त मेरे साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी की। कभी नल का कनेक्शन काट देते हैं तो कभी लाइट का, बहुत तंग करते हैं।कहते हैं कि घर में रहना है तो रहो वरना लुगाई (पत्नी) बनाकर रखूंगा। आरोपी बुजुर्ग के पड़ोसियों ने बताया कि मोहल्ले वाले भी उनकी हरकतों से परेशान हैं।
महिला थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि बुजुर्ग 80 साल का है। अपने ही घर में बहुओं से न्यूड होकर छेड़छाड़ करता है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की है।शनिवार को पुलिस ने आरोपी को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |