कलयुगी पिता ने 6 वर्षीय पुत्र की टांके में डालकर की हत्या, 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

कलयुगी पिता ने 6 वर्षीय पुत्र की टांके में डालकर की हत्या, 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

बायतु(बाड़मेर): बायतु पुलिस थाना क्षेत्र के अकदड़ा गांव की हुड्डो की ढाणी निवासी एक कलयुगी पिता ने अपने छह वर्षीय पुत्र को पानी से भरे टांके मे डालकर हत्या कर दी और खुद मौके से फरार हो गया. थानाधिकारी ललित किशोर ने बताया कि सुगणी देवी पुत्री लक्ष्मणाराम जाट निवासी हुड्डो की ढाणी ने दी लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा पति जेेेहाराम ऊर्फ देवीलाल पुत्र तोगाराम जाट निवासी हुड्डो की ढाणी अकदड़ा पिछले लंबे समय से मेरे और मेरे बच्चों के साथ मारपीट और परेशान करता था. गुरुवार शाम करीबन 7 बजे उसने मेरे और मेरे बच्चों के साथ मारपीट करके मेरे बच्चों को मुझसे छीन लिया.  उसके बाद रात के समय उसने मेरे बड़े बेटे विक्रम (6) को डालकर की हत्या कर दी और खुद मौके से फरार हो गया.

पहले भी की थी आरोपी ने मारपीट:
सुगणीदेवी ने अपने पति जेहाराम ऊर्फ देवीलाल सहित ससुराल पक्ष के पुरखाराम, अर्जुनराम, राणाराम और मामी ससुर मगाराम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट मे बताया कि आरोपी जेहाराम पिछले लंबे समय से अपने ससुर को जान से मारने की धमकियां दे रहा है.  कुछ दिन पूर्व आरोपी द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों की मारपीट करने पर बायतु थाने मे रिपोर्ट पेश की गई थी. इसके बाद सामाजिक स्तर पर समझौता करवाया गया था.

मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव को टांके से बाहर निकालकर सीएचसी बायतु की मोर्चरी मे मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस ने मृतक की मां की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |