Gold Silver

कलयुगी बेटे ने अपने 70 साल के पिता को सडक़ पर पीटा, बिना कपड़ों से निकाला दिया घर से बाहर

जोधपुर । 70 साल के पिता को बेटे ने बेरहमी से पीटा। बिना कपड़ों के घर से बाहर निकाल दिया और बीच सडक़ थप्पड़ मारता रहा। घटनाजोधपुर के रातानाड़ा थाना इलाके की रविवार रात साढ़े 9 बजे की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी केअनुसार राजेंद्र गौड़ अजीत कॉलोनी में अपने दो बेटों कुंतीनंदन (38) और छत्रसाल (35) के साथ रहते हैं। दोनों बेटे बेरोजगार है। रविवारको छोटे बेटे छत्रसाल ने शराब के लिए रुपए मांगे थे। उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर छत्रसाल बिफर गया और पिता को बिना कपड़ों के घर से बाहर निकाल दिया।वह गली में पिता को दौड़ाता रहा।पिता ने समझाने की कोशिश की तो वह थप्पड़ मारने लगा।
भतीजे ने पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी मिलने पर राजेंद्र गौड़ के भतीजे विवेक गौड़ ने पुलिस को सूचना दी। करीब साढ़े 10 बजे तक पुलिस पहुंची। बेटे कोपाबंद कर छोड़ दिया गया। सोमवार सुबह 9 बजे भतीजा थाने पहुंचा और छत्रसाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रातानाड़ा पुलिस नेछत्रसाल को गिरफ्तार कर लिया है।10 साल पहले हुए थे रिटायर्डराजेंद्र गौड़ काजरी (केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान ) जोधपुर में टेक्निशियन के पद पर थे। 10 साल पहले रिटायर्ड हुए थे। अपने दो बेटों केसाथ वे अजीत कॉलोनी में ही रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि छत्रसाल आए दिन परेशान करता था। पड़ोसी अलोक गौड़ का कहना है किनशे में पहले भी कई बार तोडफ़ोड़ कर चुका है। पुलिस को भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस झगड़े के दौरान छत्रसालने घर के बाहर रखी एक स्कूटी में भी तोडफ़ोड़ कर दी। छत्रसाल से पूरा मोहल्ला परेशान है।रातानाड़ा थाना एसएचओ सत्य प्रकाश ने बताया कि राजेन्द्र गौड़ के भाई के लडक़े ने मामला दर्ज करवाया है। इस पर छत्रसाल को गिरफ्तारकिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और फिर पाबंद करवाया जाएगा।

Join Whatsapp 26