Gold Silver

कलयुग के अध्यापक ने बच्चों को दिखाया गंदे वीडियों

जयपुर। कोचिंग से घर आकर दो बच्चे इतना रोए की एक बार तो घर वाले भी घबरा गए। बाद मे जब बच्चों ने परिवार वालों को बताया कि टीचर मोबाइल फोन में गंदे वीडियो दिखाते हैं और फिर करने को कहते हैं। ये जब घर वालों ने सुना तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
<श्च>पहले वे कोचिंग संचालक के पास गए और बाद में थाने पहुंचे। घटना जयपुर शहर की है। जांच कर रही मुरलीपुरा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग संचालक के खिलाफ दो बच्चों के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वे बच्चों को गंदे वीडियो दिखाता था और बाद में कई जगहों पर ले जाकर इसी तरह की हरकत करता था। बच्चों को यह भी कहता था कि अगर किसी को बताया तो पिटाई होगी।
इसकी जानकारी परिवार वालों को लगी तो वे कोचिंग जा पहुंचे और संचालक के साथ मारपीट तक की। उधर कोचिंग संचालक के पिता ने भी छात्रों के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उन्होनें मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और साथ ले गए।
गौरतलब है कि इस घटना ने एक बार फिर से शिक्षक के पेशे को शर्मसार किया है। इससे पहले जयपुर के रामगंज में बच्चों को कोचिंग देने वाले शिक्षक रमीज और सुभाष चैक क्षेत्र मे रहने वाले शिक्षक कमल का मामला भी सामने आया था। दोनो ही केसेज में शिक्षकों ने बच्चों के साथ कई दिनों तक अश्लील हरकतें की थी। बाद में इनका खुलासा होने के बाद हंगामा मच गया था।

Join Whatsapp 26