कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया सीए बने अभिषेक सेवग का स्वागत

कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया सीए बने अभिषेक सेवग का स्वागत

बीकानेर । हाल ही में घोषित हुए चार्टेड एकाउंटेंट परिणाम में आल इंडिया में 41वी रेंक प्राप्त करने वाले बीकानेर के निवासी अभिषेक सेवग का आज कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने स्वागत अभिनंदन करते हुए शुभकामनाए प्रेषित की
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा की सच्ची लगन और एक बिंदु पर तय आपका लक्ष्य आपको सफलता दिलाता है ये साबित कर दिखाया बीकानेर के लाडले अभिषेक सेवग ने आज उनकी सफलता का शोर गुंजायमान है जो की गर्वित करने वाला पल है। वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा की अभिषेक सेवग की सफलता ने बीकानेर का जी डंका पूरे भारत में फहराया है वो प्रशंसनीय है । वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक और पुरषोत्तम सेवक ने कहा की अभिषेक सेवग ने आज परिवार और समाज का ही नही अपितु सम्पूर्ण बीकानेर को हर्षित किया है जो की एक मिशाल है
जिला कांग्रेस संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की आपका कार्य और आपका सफल होना तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप अपने किरदार को सबसे अधिक निखार कर सामने लाते हो अभिषेक सेवग ने संपूर्ण भारत में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है जो हर्षित करने वाला है। अभिषेक सेवग को शाल, माला श्रीफल भेंट कर शुभकामनाएं देने वालो में वरिष्ठ सदस्य भवरलाल सेवग, प्रहलाद दास सेवग, युवा अध्यक्ष धनेश सेवग, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती इस्मिता, श्रीमती जया, राहुल, पार्थ, सुश्री गुनगुन शामिल थी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |