
कलवाणी बने बजरंग सेना के मीडिया प्रभारी






बीकानेर। सामाजिक कार्यकर्ता, आगाज परशुराम शोभायात्रा के संयोजक रवि कलवाणी को को बजरंग सेना के जिला मीडिया प्रमुख प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। बजरंग सेना जिला अध्यक्ष शांतिलाल सोलंकी ने बताया कि यह निर्णय सेना के मुख्य सरंक्षक और प्रदेश कार्य कारिणी के विनोद सिंह शेखावाटी के निर्देशों की पालनानुसार व परामर्श से लिया गया हैं।वही दो दिन पहले बजरंग सेना के जूना मठ के महंत विकास गिरी को मठ मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।


