Gold Silver

कालवा भारतीय योग चिकित्सक संघ में मीडिया व प्रसारण समिति के राष्ट्रीय प्रभारी बने

खुलासा न्यूज़ संवादादता. रतन लाल राईका. श्री डूंगरगढ़ कस्बे के योगाचार्य ओम कालवा जो देश के विभिन्न योग संगठनो में सक्रिय कार्यकर्ता व बड़े पदों पर कार्य कर चुके हैं। तथा योग शिक्षको के रोजगार के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। भारतीय योग चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य विपिन पथिक व राष्ट्रीय महासचिव डॉ अजय वक्तारिया द्वारा ओम कालवा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मीडिया व प्रसारण समिति के राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किये गये। ओम कालवा अब देश के बेरोजगार योग शिक्षकों की आवाज बनकर उनको रोजगार उपलब्ध कराने में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका अदा करेंगे।

Join Whatsapp 26