
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का कल्पतरु अभियान शुरू






बीकानेर.आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सादुल गंज में सोमवार को 75 दिवसीय ष्ष्एक व्यक्तिए एक पेड़ का अभियान ष्ष्ष्ष्कल्पतरुहष्ष्ष् का आगाज केन्द्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पौधरोपण व पौध वितरण के साथ किया ।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने एक दोहे का स्मरण दिलाते हुए कहा कि ष्ष्तरुवरए सरवरए संतजन व चैथों मेहए परमार्थ के धारण की देहष्ष् सुनाते हुए कहा कि पेड़, तालाब, संत व मेह परमार्थ के लिए ही होते है। हमें अपने आप में व्याप्त वैमनस्यएराग.द्वेषए क्रोधए मानए माया व लोभ को दूर कर सद्भावनाए शांतिए करुणाए प्रेम का पौधा लगाना है। उन्होंने कहा कि भारत में 12 मार्च 2021 से चल रहा आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त तक चलेगा, लेकिन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि तक 25 अगस्त तक चलाकर पर्यावरण प्रेमी दादीजी को स्मरण व वंदन किया है।
मेघवाल ने कहा कि पेड़ पौधे प्राण वायु आक्सीजनए छाया, फल व फूल और अन्न प्रदानए पर्यावरण को संतुलित कर मनुष्य ही नहीं, प्राणी मात्र के जीवन को अमृत बना देते है। पेड़.पौधे धरती का तथा सद्गुण मानवता का श्रृंगार है। हमें हमारी मातृभूमि को हरा भरा बनाने के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने चाहिए और जीवन को सुखमय, शांतिमय, आध्यात्मय बनाने के लिए सद्गुणों को अपनाना चाहिए।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संभागीय संचालिका बीण्केण्कमल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा धरती को पुन: उसके मूल स्थिति में स्थापित करने एवं हम सब में आध्यात्मिक मूल्यों की पुन: स्थापना करने काए ष्ष्कल्पतरुहष् एक अद्भूत अभियान है। यह अभियान संयुक्त राष्ट्र के कई सतत विकास के लक्ष्यों को पूर्ण करता है। उन्होंने बताया कि 75 दिनों के दौरानए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लगाए गए हर पेड़ का रजिस्ट्रेशन कल्पतरुह मोबाइल एप्प पर होगा जिससे पेड़ लगाने वाले को निरन्तर पेड़ की एवं स्वयं की शांतिए प्रेमएसहनशीलताए नम्रता और करुणा जैसे मूल्यों की पालना करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगरए हनुमानगढ़एचूरू के सभी सेवा केन्द्रों के साथ समूचे भारत व विदेशों के केन्द्रों में भी 75 दिवसीय ष्कल्पतरूहष्ष् अभियान शुरु हुआ है। अभियान के दौरान नियमित शुभए प्रेरणादायक संदेशों के साथ पौध रोपण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान फूलएफलए छायादार व अधिक प्राणवायु देने वाले पीपलए पूजनीय वृक्ष तुलसीए औषधीय पौधे गिलोय आदि का रोपण किया जाएगा।
पूर्व में भारत विकास परिषद के वेदप्रकाश गोयलए स्वच्छता प्रहरी मोहर सिंहए बीण्केण्रजनीए मीनाए राधाए बीण्केण्हंसमुख भाई ने अतिथियों का तिलक लगाकर व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। महिला पोलोटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेनाए जैन कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉण्शुक्ला बाला पुरोहित व शिक्षाविद् श्रीमती सुमन सिंहए सूरजा राम राजपुरोहित ने आयोजन के महत्व को उजागर किया तथा सभी को दिल पौधारोपण कर उनकी देखभाल करनेए अपनी बुराइयों को दूर करने व सद्गुणों को ग्रहण करने का संकल्प स्मरण दिलवाया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश आचार्यए पूर्व पार्षद गुमान सिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।


