कमिश्नर से पार्षदों के बीच नाराजगी दूर करने के कल्ला के घर बैठक, कमिश्नर बोले मुझे हटा दो - Khulasa Online कमिश्नर से पार्षदों के बीच नाराजगी दूर करने के कल्ला के घर बैठक, कमिश्नर बोले मुझे हटा दो - Khulasa Online

कमिश्नर से पार्षदों के बीच नाराजगी दूर करने के कल्ला के घर बैठक, कमिश्नर बोले मुझे हटा दो

बीकानेर। कांग्रेस के पार्षद शांतिलाल मोदी को निगम कमिश्नर की ओर से पागल कहने के बाद उठा तूफान आखिरकार रविवार को शांत हो गया। डॉ. बीडी कल्ला के घर पर फिर पार्षद पहुंचे। शांतिलाल बोले-मैं आपके ऊपर नहीं जाऊंगा, लेकिन जब तक यह कमिश्नर रहेंगे मैं निगम नहीं जाऊंगा। निगम कमिश्नर ने कहा कि अब मुझे यहां से हटा दो।
2 दिन पहले नगर निगम के आयुक्त गोपाल राम बिरदा ने पार्षद शांति लाल मोदी को फोन पर पागल कह दिया था। इससे नाराज तमाम पार्षद जब शनिवार को शिक्षा मंत्री कल्ला के पास शिकायत करने पहुंचे तो वहां भी कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी अंजना खत्री को एक कांग्रेस नेता ने गाली दी थी। इसके बाद पार्षदों को शांत कराने के लिए शनिवार की शाम ही कल्ला ने नगर निगम कमिश्नर समेत तमाम पार्षदों को वार्ता के लिए बुलाया। उस मीटिंग में कमिश्नर ने कल्ला से कहा कि अब मुझे यहां से हटा दो।
मैं सिर्फ 3 महीने के लिए आया था अब मुझे यहां नहीं रहना। रविवार सुबह कल्ला ने पार्षद शांतिलाल मोदी को भरोसा दिया कि अब कमिश्नर की ओर से दुव्र्यवहार नहीं होगा तो मोदी बोले कि मैं आपकी बात मानता हूं। आपके ऊपर नहीं जाऊंगा, लेकिन जब तक यह कमिश्नर रहेगा मैं नगर निगम नहीं जाऊंगा। पार्षद अंजना खत्री भी मौजूद थीं। कल्ला ने उनसे कहा कि कल जो आपके साथ हुआ वह बहुत ही निंदनीय है।
मैंने उस व्यक्ति को डांटा है और भरोसा रखिए कि दोबारा ऐसी घटना करने वाला व्यक्ति कभी राजनीति में पनप नहीं पाएगा। मुरली रामावत की ओर से पूर्व पार्षद जावेद खान माफीनामा लेकर पहुंचे और कहा कि वह अपने शब्दों के लिए शर्मिंदा हैं। आगे से ऐसी घटना नहीं होगी। अंत में अंजना खत्री ने भी अपना इस्तीफा न देने की बात कह दी।
हटाना सब चाहते, लेकिन मेयर की वजह से बचे हैं आयुक्त कांग्रेस में भी बड़ा धड़ा नगर निगम आयुक्त को हटाने में जुटा है। प्रमुख नेताओं को भी यह बात अब समझ में आने लगी है कि रोज-रोज विवाद से कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है। लेकिन जैसे ही कांग्रेस आयुक्त को हटाने का विचार करती है वैसे ही मेयर की ओर से बीडी कल्ला को निशाना बनाया जाता है। इसी वजह से बिरदा अब तक बरकरार हैं। रविवार को हुई पवनपुरी की मीटिंग में भी कल्ला ने साफ कहा कि मेरा नगर निगम से कोई लेना-देना नहीं फिर भी मेयर मुझ पर बेवजह आरोप लगाती हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26