Gold Silver

कल्ला के पोते बने मंत्री, गहलोत की पोती बनी विधायक

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पहली बार हुए बाल सत्र में भी नेताओं के पोते, पोतियों और दोहितों की मौजूदगी रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पोती काश्विवनी गहलोत को विधायक, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के पोते राघव कल्ला को कला संस्कृति मंत्री बनाया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत भोमराज आर्य के दोहिते को विधायक के तौर पर शामिल किया। बाल वित्त मंत्री बनाई गई अनुष्का राठौड़ के पिता जज हैं। विधानसभा के बाल सत्र में दो घंटे तक बच्चों ने विधानसभा की कार्यवाही चलाईए मंत्री विधायक की भूमिका में 200 बच्चों ने भाग लिया। देश प्रदेश से आए बच्चों में से नेताओं के पोते,दोहिते भी शामिल थे।
विधानसभा में पहली बार बाल सत्र का आयेाजन किया गया गया। इसमें भी नेताओं और प्रभावशाली परिवारों के बच्चों की अच्छी खासी मौजूदगी थी। मुख्यमत्री की पोती ने शून्यकाल में वन्य जीवों के संरक्षण का मुद्दा उठाया। बीडी कल्ला के पोते राघव कल्ला ने ​कला संस्कृति मंत्री के तौर पर सवाल का जवाब दिया।
सीएम की पोती को विधायक बनाया, मंत्रियों की सीट पर बैठने की जगह दी
विधानसभा के बाल सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पोती काश्विनी गहलोत ने भी विधायक की भूमिका में हिस्सा लिया। काश्व को आगे मंत्रियों वाली सीटों पर जगह दी गई थी। काश्विनी ने स्कूली बच्चों को वन्य जीवन और पर्यावरण से परि​चित करवाने के लिए जंगल के ट्यूर पर ले जाने का सुझाव दिया। काश्विनी ने कहा- स्कूली बच्चें को जंगली जानवरों और पर्यावरण की जानकारी देने के लिए स्कूलों की तरफ से ट्यूर आयोजित करवाने चाहिए। जंगलों के आसपास रहने वालों को जंगली जानवारों और खासकर बाघ संरक्षण के लिए जागरूक करें। वाइल्ड लाइफ को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना चाहिए। जंगलों के आसपास रहने वालों का जीवन बहुत कठिन होता है। इन दुर्गम इलाकों के बारे में स्कूली बच्चों को परिचित करवाना चाहिए।
बीडी कल्ला के पोते राघव कल्ला को दादा वाले विभाग के मंत्री का रोल
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के पोते राघव कल्ला को पर्यटन के अलावा कला और ंसस्कृति मंत्री का रोल दिया गया। कल्ला के पास भी उर्जा और जलदाय के साथ कला और संस्कृति विभाग है। राघव कल्ला ने प्रश्नकाल में एक सवाल का जवाब दिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता के दोहिते ने नाना का नाम लेकर दिया परिचय
बीकानेर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व प्रधान और बीकानेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक(ष्टष्टक्च) के भूतपूर्व अध्यक्ष दिवंगत भोमराज आर्य के दोहिते मनीष ढाका ने विधायक के तौर पर बाल सत्र में सवाल पूछा। मनीष ने अपने नाना भोमराज आर्य का जिक्र अपने परिचय में दिया। कहा- मैं उस नागौर जिले कास रहने वाला हूं जहां जवाहरलाल नेहरू ने पंचायत राज की नींव रखी और बीकानेर में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के पुरोधा रहे भोमराज आर्य का दोहिता हूं।
जज की बेटी को वित्त मंत्री और बेटे को विधायक की भूमिका
वित्त मंत्री बनाई गई अनुष्का राठौड़ और विधायक बनाए गए दुष्यंत राठौड़ के पिता अजीत सिंह राठौड़ किशोर न्याय बोर्ड पाली में प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट है। उनके दादा वकील हैं। अनुष्का राठौड़ ने वित्त मंत्री के तौर पर सवालों के जवाब दिए। अनुष्का 10 वीं की छात्रा है और मूल रूप से नागौर की रहने वाली है। प्रश्नकाल में अनुष्क ने पिछले 3 वर्षों में बाल विकास पर सरकार द्वारा किये गए खर्च और इसके लिए अतिरिक्त बजट को लेकर सरकार की मंशा से जुड़े सवाल पर जवाब दिया। कहा- चाहे कितना ही मुश्किल वक्त क्यों न आ जाए, हम बच्चों के अधिकार और उनका भविष्य उनसे कभी नहीं छीनेंगे।

Join Whatsapp 26