
कालका माता मूर्तिका मुकुट व छत्र सहित इतने किलो चांदी उड़ा कर ले गये






कालका माी मूर्तिका मुकुट व छत्र सहित इतने किलो चांदी उड़ा कर ले गये
बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं कि वे अब आस्था के केंद्र मंदिरो को भी निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं।ऐसी ही एक घटना जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के कालू कस्बे सामने आई है जहां में प्रसिद्ध कालका माता मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।चोर मंदिर की खिडक़ी की ग्रिल तोडक़र अंदर घुसे और माता की मूर्ति का मुकुट, मंदिर में लगे चांदी के छत्र समेत करीब 15 किलो चांदी चुरा ले गए।सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ मिला। सूचना मिलते ही कालू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इस वारदात को लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरी की गई चांदी व आभूषण बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर में रोज सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए। पुलिस ने ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज खंगालने और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

