Gold Silver

कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी को दो बार बेच डाला, तीसरी जगह बेचने की तैयारी, मामला दर्ज

​​​​​​​चूरू। जयपुर के मदरापुर में किराए के मकान में रहने वाली धोस, बिहार की 20 वर्षीय युवती को उसकी मां ने ही दो बार बेच दिया। दोनों जगह जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। अब तीसरी जगह बेचने की तैयारी करने पर युवती ने महिला थाने में शनिवार को मामला दर्ज करवाया।
धोस, मधुबनी (बिहार) कि युवती ने महिला थाने में रिपोर्ट दी कि पिता से झगड़ा होने पर उसकी मां दो बहनों के साथ उसे लेकर जयपुर के मदरापुर में आ गई और किराए के मकान में रहने लगी। वर्ष 2019 में मां ने मदरापुर के हेमंत शर्मा से मिलकर चाकसू के योगराज शर्मा से रुपए लेकर उसकी शादी करवा दी। योगराज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मां ने योगराज के परिवार से और रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उसकी मां उसको वहां से अपने साथ ले आई। इसके बाद मां उसे और उसकी बहनों को लेकर अपने मित्र छोटूलाल उर्फ अमरचंद नायक निवासी श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर के पास आ गई।
छोटूलाल उर्फ अमरचंद से मिलकर धीरासर, चूरू के वासुदेव शर्मा से रुपए लेकर उसकी शादी करवा दी। यहां पर भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया गया। इसके बाद उसकी मां वासुदेव के परिजनों से और रुपए की मांग करने लगी। रुपए नहीं देने पर उसकी मां उसे चूरू ले आई और कागजात तैयार करवाकर उसके हस्ताक्षर करवा दिए। अब उसकी मां उसे किसी और को बेचना चाहती है। रिपोर्ट में लिखा गया कि वह अपनी मां के साथ नहीं जाना चाहती। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।

Join Whatsapp 26