
कलयुग: निगम के पीछे कुत्ते नोच रहे भ्रूण को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया






बीकानेर। इस कलयुग में किस तरह कोई अपना पाप छुपाने के लिए नवजातों को सड़क पर फैंक दिया जाता है जिनको कुत्ते खुले आम नोचते रहते है। यह नजारा आज बीकानेर के नगर निगम के पीछे देखने को मिला जब लोगों ने देखा कि कुत्ते एक नवजात को बुरी तरह से नोच रहे थे। उन्होंने तुरंत उनके मुंह से छोड़ावाकर सदर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर भू्रण अपने कब्जे में लिया। जबकि फोटो देखने में कही से ऐसा नहीं लगता है कि भ्रूण है कुछ महिनों को हो सकता है। पुलिस ने भ्रूण को मोर्चरी में रखवाया गया है और आस पास के इलाके में जांच पड़ताल की जा रही है कि यह भूूण यह कौन फैंक कर गया है।


