बड़ी खबर- पटवार नकल गैंग का सरगना कालेर ऐसे चलाता था नकल का धंधा, पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

बड़ी खबर- पटवार नकल गैंग का सरगना कालेर ऐसे चलाता था नकल का धंधा, पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस अधीक्षक की डीएसटी टीम ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में नकल गैंग का सरगना पौरव कालेर को गिरफ्तार किया है। पौरव कालेर की प्रारम्भिक पूछताछ में काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। उसने बताया कि राजाराम बिशनोई मेरे से पिछले कई सालों से परिचित है व पौरव कालेर के साथ मिलकर नकल कराने के कार्य में व अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है। अभ्यर्थी राजाराम बिश्नोई भर्ती परीक्षाओं परीक्षार्थीयों की सूची जुटाकर उनमें से नकल के इच्छुक युवाओं को ढूंढ़ता था। पौरव कालेर को नकल करवाने का सौदा 5 से 7 लाख रुपए में तय करता है। राजाराम नकल गिरोह संचालन करने की जानकारियां पौरव कालेर से हासिल कर रहा था। इस नकल गिरोह एक सक्रिय सदस्य बाबूलाल मूण्ड परीक्षार्थियों को चिह्नित करते थे व नकल गिरोह सरगना पौरव कालेर से अभ्यर्थी को मिलवा देता व पेपर का सौदा बडी रकम में तय करते व परीक्षा से दो दिन पहले अपने गुप्त स्थान पर बुलाकर ट्रेनिंग देते थे। बता दें कि पौरव के चाचा तुलछाराम कालेर और पत्नी रीट में चप्पल से नकल के मामले में पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पौरव कालेर को गिरफतार करने वाली टीम में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई, एएसआई रामदेव, ऋषिकुमार, विजेन्द्रसिंह व रामकरणसिंह की भूमिका रही। इसके अलावा डीएसटी के साइबर स्पेशलिस्ट दीपक यादव हेड कांस्टेबल कानदान, सत्तार, वासुदेव, देवेन्द्र, लखविन्द्र सिंह, अशोक रावत।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |