स्व. खुशालचंद रंगा की स्मृति में होगा 11 जून को कलमश्री व एज्यूकेशन आईकॉन अवार्ड

स्व. खुशालचंद रंगा की स्मृति में होगा 11 जून को कलमश्री व एज्यूकेशन आईकॉन अवार्ड

स्व. खुशालचंद रंगा की स्मृति में होगा 11 जून को कलमश्री व एज्यूकेशन आईकॉन अवार्ड
बीकानेर। शहर के सेवानिवृति प्रधानाचार्य सार्दुल पुष्करणा सी.सै. स्कूल के स्व. खुशालचंद रंगा स्मृति में 11 जून को अभ्युदय चैरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा शिक्षा, साहित्य कला एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को कलमश्री अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। दिपक रंगा ने बताया कि स्व. खुशाल चंद रंगा अध्यापक के साथ साथ सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। समाज में उनकी एक अलग पहचान थी और आज भी बीकानेर शहर उनको भूला नहीं है। उन्होंने हमेशा अपनी कलम से इस शहर के बच्चों को शिक्षा का ज्ञान दिया। इसी को ध्यान में रखते हुए उनकी स्मृति में कलमश्री अवार्ड दिया जा रहा है।कार्यक्रम कार्यक्रम जिला उद्योग संघ रानी बाजार शाम 5 बजे आयोजित होगा। इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा सीबीएससी, आरबीएससी में 95 प्रतिशत से अधिक अंक वाले वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को एज्यूकेशन आईकॉन अवार्ड देकर सम्मान दिया जायेगा। रंगा ने बताया कि शहर के काफी बच्चे ऐसे है जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में 95 से लेकर 98 प्रतिशत अंक लाकर शहर व शाला का नाम रोशन किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |