[t4b-ticker]

कल से रामलीला का भव्य आयोजन सभी तैयारियां पूर्ण

बीकानेर। हर वर्ष की भांति सर्दियां नवरात्र में लक्ष्मीनाथ प्रांगण में होने वाली रामलीला का आयोजन रविवार से शुरु होगी। श्रीरामकला केन्द्र संस्थान कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। संस्था के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि रामलीला शुरु होने से एक दिन पहले प्रांगण में सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है। शनिवार शाम को सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। सभी भक्तों को आगृह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा इस सुंदरकांड में भाग ले। इससे पहले रामलीला की तैयारियों में टैन्ट, लाईट व अन्य तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया है। रामलीला में कलाकार बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है एक उत्साह का माहौला बना हुआ है। राम व रावण के उस चित्रण का मंचन किया जायेगा कि किस प्रकार से दोनों ही अपनी अपनी जगह श्रेष्ठ थे। जहां लोग राम की पूजा करते है वहीं रावण बहुत बड़ा शिव भक्त था।

Join Whatsapp