काकड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ एनक्वास सर्टिफाइड अस्पताल, तीन साल तक मिलेंगे 3-3 लाख रुपए इंसेंटिव

काकड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ एनक्वास सर्टिफाइड अस्पताल, तीन साल तक मिलेंगे 3-3 लाख रुपए इंसेंटिव

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक रोली सिंह ने जारी किया सर्टिफिकेट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा तहसील काकड़ा का राजकीय रामचंद्र नृसिंह दास लाहोटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस सर्टिफाइड अस्पताल बन गया है यानी कि पीएचसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफाई कर दिया गया है। इसके लिए पीएचसी को 3 साल तक 3-3 लाख रुपए इंसेंटिव प्राप्त होगा जिसका उपयोग अस्पताल के उन्नयन में किया जा सकेगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस उपलब्धि के लिए टीम बीकानेर को बधाई दी और जिले की अधिकाधिक अस्पतालों को एंक्वास सर्टिफाई करवाने का लक्ष्य साधने का आह्वान किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि अपर सचिव भारत सरकार एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आईएएस रोली सिंह द्वारा इस आशय का पत्र राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ पृथ्वी को भेजकर बधाई प्रेषित की गई है। गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि काकड़ा पीएचसी ने राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम द्वारा मूल्यांकन में 85.7त्न अंक प्राप्त कर यह कीर्तिमान बनाया है जबकि इसके लिए मात्र 70त्न अंकों की आवश्यकता रहती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक पीएचसी को 6 चेक लिस्ट अनुसार मानदंडों से गुजरना होता है और कम से कम 70त्न अंक प्राप्त करने होते हैं। प्रत्येक पीएचसी का स्वयं के स्तर, जिला स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन करवाया जाता है। काकड़ा पीएचसी की चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मोनिका सिल्ला ने बताया कि गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेट मिलने से अस्पताल के स्टाफ द्वारा की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिला है इसके लिए उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइजीन, सेवा गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता, मरीजों के अधिकार, रिपोर्टिंग व डाटा संधारण जैसे महत्वपूर्ण मानदंडों पर बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |