Gold Silver

काजला का 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं का काफिला पहुंचा सालासर सबको चौकाया

खुलासा न्यूज बीकानेर भाजपा युवा नेता अजय काजला इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आने हैं उनके सक्रिय रहने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि वह विधानसभा में अपनी ताल ठोक चुके हैं क्योंकि लगातार लूणकरणसर क्षेत्र में सुमित गोदारा का विरोध हो रहा है उनके विरोध का कारण भी वहां की जनता यह मानती है कि कि वह बोलने में बिल्कुल भी ठीक नहीं है वही काजला एक जाट नेता के रूप में वहां स्थापित होने की कोशिश कर रहे हैं इस कोशिश में वह लगभग कामयाबी हो रहे हैं क्योंकि काजला एक एडवोकेट , साफ छवि के व्यक्ति है ।वसुंधरा राजे की रैली में काजला का अपने विधानसभा क्षेत्र से 200 से ज्यादा कार्यकर्ता ले जाकर सबको चौका दिया क्योंकि अगर टिकटों के वितरण में वसुंधरा जी की चली तो सुमित गोदारा का टिकट कटना तय है और इसी मौके का फायदा अजय काजला उठाना चाहते हैं क्योंकि काजला का विधानसभा क्षेत्र में पारिवारिक पकड़ अच्छी है क्योंकि उनके परिवार से उनके चाचा और डॉक्टर हैं जिनकी छवि ग्रामीण बहुत अच्छी है वसुंधरा के काफिले में काजला के नेतृत्व में यह लोग भी साथ पहुंचे जिनमे सत्यनारायण ज्याणी, देवीलाल गोदारा, भानीनाथ सिद्ध, महावीर भाट, हरिराम गोदारा, कुम्भाराम गोदारा, मुखराम गोदारा, मुखराम मूंड, हीरालाल भुंवाल, रामप्रताप नैन, शंकर ज्याणी, मनीष शर्मा, गिरधारी गोदारा,महेंद्र गोदारा, मनसाराम गोदारा शामिल थे।

Join Whatsapp 26