कैपस प्लेसमेंट शिविर आज आयोजित






बीकानेर। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर द्वारा आज प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक मॉडल कॅरियर सेन्टर, रोजगार कार्यालय परिसर में कै पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जायेगा। सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि उप क्षेत्रीय, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं नेशनल कॅरियर सर्विस के तहत् इस माह दिनांक 19 दिस बर, 2019 को स्वान कू्र प्रा.लि. तथा फ्रिडम कार के लिए सुरक्षा गार्ड एवं कार वॉशर के लगभग 380 पदों हेतु साक्षात्कार के द्वारा युवाओं का प्राथमिक चयन किया जायेगा। इन्होंने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत एवं अपंजीकृत आंठवीं या इससे अधिक योग्यताधारी युवा जिनकी आयु 20 से 40 वर्ष के मध्य हो, वो युवा अपने समस्त दस्तावेजों एवं बायोडेटा के साथ इस शिविर में प्रात: 11.00 बजे उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। साथ ही इस शिविर में रोजगार परामर्श एवं नेशनल कॅरियर सर्विस में नि:शुल्क पंजीयन भी किया जायेगा।


