
कचौरी समोसा बेचने वाला मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप





राजसमंद। प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है राज्य सरकार रोकथाम के लिए सभी आवश्क कदम उठा रही है लेकिन आम लोग अपनी जान की परवाह किये बिना जान जोखिम में डाल रहे है। राज्य के राजसमंद जिले में एक कचौरी विक्रेता ने अपने घर में कचौरी बनाकर वितरण कार्य शुरु कर दिया था प्रशासन की आंखों धूल झोककर जिसका खामियाज लोगों को भुगतान पड़ सकता है उसने करीब 600 लोगों को कचौरी समोसे वितरण कर दिये थे और जब उसकी तबीयत बिगड़ी और जांच की गई तो वह युवक कोरोना पॉजिटिव निकला जैसे ही उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई प्रशासन व जिसने कचौरी खरीदी उनमें हड़कंप मच गया।
बीकानेर शहर में भी कई इलाको में कचौरी व अन्य सामग्री पुलिस व जिला प्रशासन के नजरों में धूल झोककर बना कर घर-घर वितरण कि जा रही है। जिससे डर है कि कई कोई शहर में बड़ी घटना नहीं घट जाये। शहर जस्ससूर गेट, बड़ा बाजार, मोहता चौक, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, छबीली घाटी व अन्य कई ऐसे स्थान है जहां पर ये धंधा जोरों पर चल रहा है। क्या जिला प्रशासन इन पर निगरानी करके कार्यवाही अमल पर आयेगी।


