कच्ची सड़क पर भ्रूण मिला






बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे के माडिया गांव के पास एक भ्रूण मिला। जानकारी के अनुसार माडिया गांव के घटटू जाने वाली कच्ची सड़क के मेघवालों की ढाणी के पास एक पांच छ: महिनों का भ्रूण पड़ा मिला। भू्रण सड़क पर मिलने की सूचना पर नोखा एएसआई बजरंग लाल घटनास्थल पर पहुंचकर भ्रूण अपने कब्जे में लेकर नोखा अस्पताल लेकर जहां उसको पोस्टमार्टम करवा गया है। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज जांच कर रही है ये भ्रूण किसने डाला है।


