कबाड़ी ने किया नाबालिग बालिका से रेप, मार्केट के बेसमेंट में बेहोशी की हालत में मिली

कबाड़ी ने किया नाबालिग बालिका से रेप, मार्केट के बेसमेंट में बेहोशी की हालत में मिली

सीकर. जिले में एक नाबालिग बालिका के साथ रेप  का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता एक मार्केट के बेसमेंट में बेहोशी  की हालत में पड़ी मिली है. उसके हाथों की नसें कटी हुईं थी. पीड़िता को गंभीर हालात में सीकर के कल्याण अस्पताल  में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के अलामात देखने के बाद सामने आया कि पीड़िता के पड़ोसी युवक ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

तड़के चार बजे लापता हुई थी बालिका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि वारदात गुरुवार को सीकर के समीप स्थित रानोली कस्बे में हुई. पीड़िता तड़के करीब 4 बजे अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसे आसपास काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इस बीच कस्बे में बने मार्केट कॉम्पलेक्स में जब सुबह करीब 10 बजे दुकानदार आये तो परिजनों ने उनसे बालिका के बारे में पूछताछ की. बालिका को जब कॉम्पलेक्स में ढूंढा गया वह बेसमेंट में बहोशी की हालत में पड़ी मिली.

नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप
उसके हाथों की नसें कटी हुई थी. इससे उसके हाथों से खून बह रहा था. इस पर पीड़िता को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे सीकर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया है. अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि पीड़िता के पड़ोसी युवक सुनील ने वारदात का अंजाम दिया है. वह घटना के बाद से ही फरार है. सुनील पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर मार्केट के बेसमेंट में ले गया और वहां उससे रेप किया. वारदात स्थल पर शराब की बोतलें भी टूटी हुई पड़ी मिली है. जांच में सामने आया है कि युवक कबाड़ी का काम करता है. वारदात के बाद कस्बे में गुस्से का माहौल है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |