
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम के जन्मदिन पर कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित, एलएनसीए टीम बनी फाइनल विजेता






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हरियाणा जननायक जनता पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री का गुरुवार को जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर उनके समर्थक, शुभचिंतकों ने जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के राजस्थान के प्रदेश उपाअध्यक्ष बालकिशन नैन ने फोन कर शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में बीकानेर की एलएनसी स्पोर्ट्स एकेडमी में आज जन्मदिवस पर एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमें एलएनसीए टीम ने फाइनल विजेता बनी और सभी खिलाडिय़ों ने डिप्टी सीएम का बर्थडे विश किया। समापन समान समारोह में अकादमी के और नेशनल प्लेयर दिलकांत माचरा और कोच रेखा राम ने सभी साथी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय छात्र नेता चौटाला प्रवक्ता करण चौधरी ने जानकारी दी।


